किशनगंज. सदर पुलिस ने घर में अवैध लॉटरी टिकट रखे जाने की सूचना पर शुक्रवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के रूईधासा स्थित एक घर में छापेमारी की. जिसमें 16375 लॉटरी टिकट बरामद किया गया. वहीं आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने रूईधासा वार्ड संख्या 23 स्थित समशेर के घर पर अवैध लॉटरी टिकट की बिक्री की जा रही है. एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर यह सफलता प्राप्त किया. मामले में समशेर के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है