किशनगंज.
छत्तीसगढ़ पुलिस नाबालिग लड़की की बरामदगी मामले में मंगलवार को किशनगंज पहुंची. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रानी तराई थाने की पुलिस ने सदर पुलिस के सहयोग से सदर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है. आरोपित युवक फरार हो गया. पुलिस अब आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है. मामले में छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले के रानी तराई थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था. साथ ही पोस्को एक्ट के तहत भी मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बाद से पुलिस नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुटी हुई थी. जांच में पुलिस को पता चला था कि नाबालिग लड़की को किसी युवक के द्वारा अपहरण कर जबरन ले जाया गया है. इसके पुलिस नाबालिग लड़की की खोजबीन व आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई. जांच के क्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस को नाबालिग लड़की को किशनगंज में रखे जाने का पता चला. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम को किशनगंज के लिए रवाना किया गया. पुलिस की टीम किशनगंज पहुंची. यहां पहुंचकर सदर थाना की पुलिस से संपर्क साधा गया. छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस सदर थाना की पुलिस के सहयोग से नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुट गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी और नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया. अब पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि नाबालिग लड़की की बरामदगी मामले में छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस पहुंची थी. नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है. आगे की प्रक्रिया की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है