23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद में 284 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ तैनात रही पुलिस

284 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ तैनात रही पुलिस

किशनगंज. जिले में बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. चिन्हित चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. 284 स्थानो पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. किशनगंज शहर में 62 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. प्रभारी एसडीएम व एसडीपीओ वन गौतम कुमार शनिवार को सुबह से ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करते रहे. अधिकारी सुबह से लेकर शाम तक लगातार शहर का मुआयना करते रहे. चिन्हित मंदिरों के समीप भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सर्किल इंस्पेक्टर राजा व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. प्रभारी एसडीएम, एसडीपीओ व अन्य अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहें थे. डीएम विशाल कुमार व एसपी सागर कुमार लगातार दूरभाष पर अपने कनीय अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ले रहे थे. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भी एसपी की नजर थी. सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया था. पुलिस की विशेष टीम सोशल मीडिया में डाले जाने वाले पोस्टों पर नजर रख रही थी। विभिन्न ग्रुप की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. ग्रामीण क्षेत्रो में भी बीडीओ, सीओ, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष क्षेत्र की स्थिति का जायजा ले रहे थे. तीनों सर्किल क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक-एक क्यूआरटी को तैनात किया गया. विशेष सशस्त्र पुलिस बल को अलग से तैनात किया गया था. गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. बहादुरगंज में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, ठाकुरगंज में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, दिघलबैंक में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, कोचाधामन में थानाध्यक्ष रंजय कुमार, अर्राबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार व अन्य थानों के थानाध्यक्ष सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel