27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

होली को लेकर ठाकुरगंज थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ठाकुरगंज. होली को लेकर ठाकुरगंज थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर चर्चा हु . दोनों समुदाय के लोगों ने इस मामले में प्रशासन को आश्वासन दिया कि दोनों पर्व शांति पूर्वक ही संपन्न होंगे. मंगलवार को आयोजित इस बैठक में एसडीपीओ मंगलेश सिंह ने लोगों से कहा कि त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह से बचें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आधारहीन जानकारी मिलने पर सबसे पहले उसे वेरिफाई करें, इस दौरान थानाध्यक्ष मकसूद आलम असरफी ने बैठक में कहा कि होली को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की टुकड़ी तैनात की जाएगी. साथ ही डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. वहीं, होली को लेकर अश्लील गाने बजाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान रहें, साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव है. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल , पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, देवाशीष विश्वास पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह के अलावे मो अहमद, मुश्ताक आलम, शौकत सरपंच, बिजली प्रसाद सिंह, मो सलीम, राजेश करनानी, अनिल महाराज, अतुल सिंह .शिवा यादव, मो निजामुद्दीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel