23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू नेता प्रह्लाद सरकार बने बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष

जदयू नेता प्रह्लाद सरकार बने बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष

किशनगंज. किशनगंज के मिलनपल्ली निवासी वरीय जदयू नेता प्रह्रलाद सरकार को बिहार राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. बिहार सरकार के खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है जिसमें प्रहलाद कुमार सरकार को अध्यक्ष व चार अन्य सदस्य मनोनीत किए गए है. उनके मनोनयन की खबर मिलते ही जदयू नेता प्रह्रलाद कुमार सरकार को बधाई देने वालों का तांता लग गया. आयोग के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री सरकार ने बताया कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसका वह ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि आयोग के गठन का जो उद्देश्य है उसे पूरा करने के लिए कार्य किया जाएगा.मालूम हो कि बिहार राज्य खाद्य आयोग का नवमनोनीत अध्यक्ष श्री सरकार पूर्व में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार उन्हें मनोनीत करना एक बड़ा कदम माना जा रहा है. नवमनोनीतअध्यक्ष प्रहलाद सरकार को पूर्व मंत्री नौशाद आलम, नप अध्यक्ष सह जदयू नेता इंद्रदेव पासवान, एनडीए जिला संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, रियाज अहमद, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ आमिर मिन्हाज़, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लक्खविंदर सिंह लक्खा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह आयोग के सदस्य अधिवक्ता शिशिर दास, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप सहित अन्य ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel