किशनगंज. शहर के दिगंबर जैन भवन में पूर्णिया प्रमंडलीय अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का आयोजन हुआ. जिलाध्यक्ष धनंजय जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. प्रदेश महामंत्री सह पूर्णिया कोशी भागलपुर प्रमंडल प्रभारी अनिल कुमार साहा ने कहा कि वैश्य समाज के सर्वमान्य नेता सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल पर जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने अशोभनीय टिप्पणी की है. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन इसकी घोर निंदा करती है. सार्वजनिक रूप से किसी के परिवार पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. अगर प्रशांत किशोर अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते है तो, उनके खिलाफ वे पूर्णिया की अदालत में मुकदमा दायर करेंगे. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक का उद्देश्य संगठन की मजबूती व विस्तार के साथ साथ पूर्णिया प्रमंडल में कैसे विकास की रफ्तार तेज हो. जिलाध्यक्ष धनंजय जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर को माफी मांगनी चाहिए. वैश्य समाज को आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. ज्यादा-ज्यादा समाज के लोगों की भागीदारी हो. युवा जिलाध्यक्ष मिक्की साहा ने कहा कि हमें एकजुट होकर साथ चलने की आवश्यकता है. बैठक में प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी नीलू देवी, जिलाध्यक्ष धनंजय जायसवाल, किशनगंज विधानसभा प्रभारी त्रिलोक चंद जैन, युवा जिलाध्यक्ष मिक्की साहा, रत्ना देवी, राजेश गुप्ता, ज्योति कुमार सोनू, मनीष जालान सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है