28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उपचुनाव की सभी जरूरी तैयारी समय से पूर्व करें पूरा : डीएम

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन के लिए जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्मिक कोषांग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

डीएम ने बुलाई कार्मिक कोषांग की बैठक, दिये कई निर्देश

किशनगंज.

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन के लिए जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्मिक कोषांग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक में कार्मिक कोषांग से संबंधित अद्यतन गतिविधियों, कार्मिक डाटा संधारण, कार्मिक आवंटन तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति, डाटा संधारण एवं पंचायत उप निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. इस अवसर पर डीईओ को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि छूटे हुए सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों का डाटा शीघ्रातिशीघ्र कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कार्मिक डेटाबेस का अद्यतनीकरण समय पर किया जा सके. बैठक में नोडल पदाधिकारी (कार्मिक कोषांग) सुनीता कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (डीआईओ) श्री सिराजुल हसन, सहायक प्रशासी पदाधिकारी श्री सूरज लाल, वरीय सहायक मनोज कुमार एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है, अतः सभी पदाधिकारी एवं कर्मी इसे प्राथमिकता देते हुए सौंपे गए कार्यों को समयबद्धता एवं जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel