किशनगंज. नगर परिषद बोर्ड की बैठक कार्यालय सभागार में हुई मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई. साथ ही चल रहे सड़क नाला और बिजली योजना में तेज़ी लाने पर जोर दिया गया. बैठक में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम योजना में अति पिछड़ा वार्ड में 22, 31, 32, 33, 34 में 25 नाला की सूची और 34 सड़क प्रस्तावित किया गया है जो लगभग 25 करोड़ तक की राशि खर्च होगी.सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया. बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नप उपाध्यक्ष निखत कलीम, वार्ड पार्षद सुशांत गोप,मनीष जालान, रंजीत रामदास सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है