ठाकुरगंज. सूबे में मतदाता सूची सत्यापन के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा आहूत बिहार बंद का ठाकुरगंज में मिला-जुला असर रहा. बाजार खुले रहे, कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ. ठाकुरगंज विधायक सउद आलम के नेतृत्व में ठाकुरगंज में मुख्य सड़क जाम किया गया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. राजद विधायक सउद आलम, राजद नेता मुस्ताक आलम के नेतृत्व में आदर्श थाना के समीप और बस स्टैंड मोड़ पर टायर जलाकर विरोध जताया गया. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-327ई) को कुछ देर तक जाम कर दिया. केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ, थाना अध्यक्ष मकसूद अशरफी, कुर्लिकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे. पुलिस ने दंगा नियंत्रण वाहन के जरिए राजद नेता मुस्ताक आलम सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कुर्लिकोट थाना ले जाया गया. बाद में बांड भरवाकर छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है