स्वाचालित सिंगलिंग सिस्टम के कार्य को लेकर ट्रेनें की गयी डायवर्ट व रद्द ठाकुरगंज अलुआबाड़ी ठाकुरगंज सिलीगुड़ी रेलखंड के यात्री रविवार को परेशान दिखे अलुआबाड़ी रोड और पांजीपाडा के बीच हो रहे कार्यो के कारण इस रूट की लगभग सभी ट्रेने रद्द या डाइवर्ट कर दी गयी है. इससे आम यात्री परेशान दिखे. बताते चले कटिहार मंडल के किशनगंज न्यू जलपाई गुडी खंड में स्वचालित ब्लाक सिंगलिंग सिस्टम चालु करने के लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक की घोषणा की थी. रद्द की गई ट्रेनें 15464/15463 सिलीगुड़ी बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 जुलाई और 21 जुलाई को 75744/75743 सिलीगुड़ी कटिहार सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21जुलाई. 75706/75705 सिलीगुड़ी राधिकापुर सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21 जुलाई को वहीं 75708 सिलीगुड़ी राधिकापुर डेम्यु 20 जुलाई को रद्द की गई तो 75707 राधिकापुर सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21 जुलाई, 75720 सिलीगुड़ी मालदा डेम्यु 20 जुलाई को रद्द रही और 75719 मालदा सिलीगुड़ी डेम्यु 20 जुलाई और 21 जुलाई को रद्द किया गया है. डाइवर्ट की गई ट्रेने इस दौरान कई ट्रेने डाइवर्ट की गई जिसमें 13248 राजेन्द्र नगर कामख्या एक्सप्रेस 20 जुलाई को, 15484 सिक्किम महानंदा 20 जुलाई को, 13149 सियालदाह अलीपुरद्वार कंचनकन्या 20 जुलाई तथा 13245 एनजीपी राजेंद्रनगर 20 जुलाई और 21 जुलाई, 15483 सिक्किम महानंदा 20 जुलाई और 21 जुलाई तथा 13150 अलीपुरद्वार सियालदाह कंचनकन्या एक्सप्रेस 20 जुलाई और 21 जुलाई को अलुआबाड़ी ठाकुरगंज बागडोगरा होकर परिचालित नहीं हुई . ये ट्रेने अलुआबाड़ी से सीधे न्यूजलपाईगुडी के बीच परिचालित हुई. ट्रेन हुई डाइवर्ट लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं ठाकुरगंज होकर चलने वाली कंचन कन्या एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस और कैपिटल एक्सप्रेस का रूट भी डाइवर्ट किया गया लेकिन डाइवर्ट किये गए स्टेशन से आने के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की, जिससे यात्रियों को अलुआबाड़ी रोड जेसे स्टेशन पर उतर कर निजी वाहन चालको के मनमाने भाड़े पर घर पहुंचना पड़ा. इस मामले में रविवार को कैपिटल एक्सप्रेस से ठाकुरगंज आये कई यात्रियों ने बताया कि कैपिटल एक्सप्रेस में पटना से ठाकुरगंज का टिकट बुक था, लेकिन ट्रेन डाइवर्ट किये जाने के कारण अलुवाबाडी में उतरना पड़ा. जहां से रेलवे को ठाकुरगंज के लिए बसों की वैकल्पिक व्यवस्था करनी थी जो नहीं किया गया. इसलिए निजी वाहन चालक के मनमाने भाड़े पर उन्हें घर आने को विवश होना पड़ा. यह हालात कई अन्य यात्रियों के साथ भी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है