25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ने टिकट योजना में किया संशोधन

रेलवे ने टिकट योजना में किया संशोधन

ठाकुरगंज. भारतीय रेलवे अपने सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार कई बदलाव कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने तत्काल बुकिंग के नियमों में संशोधन किया है. इसके पीछे का उद्देश्य पारदर्शिता लाना है, ताकि आम यात्री सुविधा का सही इस्तेमाल कर सकें. रेलवे के नए नियम के मुताबिक अब ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन, रिजर्वेशन काउंटर पर ओटीपी चेक और ऑथराइज्ड एजेंट के लिए बुकिंग की लिमिट जैसे कई नियम शामिल हैं. उक्त जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा दी. सभी पैसेंजर्स के अनुरोध किया है कि वे नियमों को ध्यान में रखकर अपनी प्लानिंग करें. आइआरटीसी प्रोफाइल को आधार से लिंक कर लें. इन बदलावों का मकसद तत्काल टिकट केवल वास्तविक यात्री को मिलने के लिए किया गया है और बुकिंग में कोई धांधली न हो सके.

एक जुलाई से लागू होगा नया नियम

मालूम हो कि नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू होगा. यानी एक जुलाई के बाद जिन आईआरसीटीसी प्रोफाइल में आधार लिंक नहीं होगा, उनसे तत्काल टिकट नहीं बुक किया जा सकेगा. इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी सत्यापन भी जरूरी हो जाएगा. यानी टिकट बुक करने से पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर आपको अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी.

तत्काल टिकट के लिए ओटीपी वेरिफिकेशन जरूरी

रेलवे काउंटर और ऑथराइज्ड एजेंट के माध्यम से भी तत्काल टिकट बुक करने के लिए भी आधार-आधारित ओटीपी को अनिवार्य कर दिया गया है. यह नियम भी 15 जुलाई 2025 से लागू हो रहा है. ऐसे में काउंटर टिकट या एजेंट्स से टिकट बनाने के लिए भी ओटीपी वेरिफिकेशन कराना पड़ेगा. इस अतिरिक्त सिक्योरिटी लेयर से ये सुनिश्चित होगा कि टिकट सिर्फ रियल पैसेंजर को ही मिले और कोई तीसरा व्यक्ति सुविधाओं का गलत इस्तेमाल न कर सके. रेलवे का दावा है कि इससे बुकिंग प्रोसेस और पारदर्शी होगी और टिकटों की कालाबाजारी में कम आएगी.

एजेंट्स के लिए लगाई गए टाइम लिमिट

नई प्रणाली के अंतर्गत, तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट यानी एसी क्लास के लिए सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक विशेष रूप से आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप या रेलवे स्टेशनों पर पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटरों के माध्यम से बुकिंग करने वाले केवल व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिएआरक्षित रहेंगे. ट्रैवल एजेंट और अधिकृत एजेंसियों को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति इन विशेष समयावधि के बाद ही मिलेगी. अर्थात एसी के लिए सुबह 10:30 बजे से और नॉन-एसी के लिए सुबह 11:30 बजे से. इससे वास्तविक और आमयात्रियों को कंर्फ्मड टिकट मिलने की संभावना अधिक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel