किशनगंज. जिला में बुधवार को हुई झमाझम वर्षा ने मौसम को सुहाना बना दिया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. शहर की कई सड़कों पर लोगों की जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बुधवार की सुबह हुई झमाझम वर्षा की वजह से शहर के पश्चिमपाली चौक, एनएच सर्विस रोड, तेघरिया मुख्य सड़क, धर्मगंज चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क, रुईधासा हनुमान मंदिर से कजलामनी जाने वाली सड़क, हॉस्पिटल रोड, इंसान स्कूल रोड, मारवाड़ी कॉलेज रोड सहित कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखी गयी. वर्षा की वजह से कई जगहों पर नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है. कई जगहों पर सड़क पर बने गड्ढे तो कहीं जलनिकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. कई मुहल्लों में नाली नहीं होने से परेशानी होती है, तो कई मोहल्ले ऐसे भी है, नाली सड़क से ऊंची बनाई गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की वजह से कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है. आने जाने में काफी परेशानी होती है. बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत होती है. उन्होंने नगर परिषद से समस्या के स्थायी समाधान की मांग करते हुए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है