प्रतिनिधि, पहाड़कट्टा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मात्स्यिकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया. डीन डॉ वीपी सैनी ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति तंबाकू को ना कहता है, वह जीवन को हां कह रहा होता है. कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस इकाई के प्रभारी डॉ नरेश राजकीर व संकाय के अन्य शिक्षकों ने किया. कार्यक्रम के माध्यम से तंबाकू त्याग को व्यक्तिगत एवं सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में प्रस्तुत किया गया, प्रतिभागियों ने तंबाकू-मुक्त रहने, दूसरों को इसके त्याग के लिए प्रेरित करने और कार्यस्थल, घर व समाज में इसके उपयोग के विरुद्ध जागरूकता फैलाने की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है