24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवासीय कोर्स उवर्रक डीलरों के लिए बेहतरीन अवसर : प्राचार्य

पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में बुधवार को आवासीय कोर्स का शुभारंभ किया गया

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में बुधवार को आवासीय कोर्स का शुभारंभ किया गया. 15 दिवसीय आवासीय कोर्स सीसीआईएनएम के सातवें बैच का प्रशिक्षण आगामी 13 अगस्त 2025 तक संचालित रहेगा. इस कोर्स का उद्देश्य उर्वरक डीलरों की पेशेवर क्षमता को बढ़ाना और उन्हें मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन में पैरा-एक्सटेंशन प्रोफेशनल्स के रूप में तैयार करना है. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि महाविद्यालय के एसोसिएट डीन सह प्राचार्य डॉ के सत्यनारायण मौजूद थे. उन्होंंन कहा कि कृषि क्षेत्र में उर्वरक का महत्व अत्यधिक है और यह कोर्स डीलरों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो उन्हें अधिक प्रभावी और जिम्मेदार बनाने में मदद करेगा. कार्यक्रम सभी के लिए ज्ञानवर्धक रहा और उम्मीद है कि यह कोर्स कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षार्थियों ने अपनी अपेक्षाएं साझा किए कि वो किस उद्देश्य से प्रशिक्षण लेने आये हैं. कोर्स के नोडल अधिकारी और समन्वयक डॉ एससी पॉल ने भी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स के लाभों के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में उर्वरक डीलरों और कृषि क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों की क्षमताओं को और बढ़ाएंगे. भविष्य में इसी प्रकार के और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर सहायक अधिकारी डॉ संजय, कोर्स निर्देशक डॉ स्वराज कुमार दत्ता, कृषि वैज्ञानिक डॉ भोलानाथ साहा,डॉ हेना परवीन, डॉ आद्यंत कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.मंच का संचालन डॉ श्वेता ने किया.बता दें कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स फर्टिलाइजर डीलर्स, कृषि व्यवसाय से जुड़े लोगों और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए है. इस कोर्स के माध्यम से कृषि क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को उर्वरक प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य और उर्वरक संतुलन बनाए रखने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. इस कोर्स में भाग लेने के लिए फर्टिलाइजर डीलर्स, कृषि व्यवसाय से जुड़े लोग और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले सभी व्यक्ति पात्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel