किशनगगंज. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में बुधवार को पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की. गहन पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा इस कार्य में अबतक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने का निदेश दिया गया. इस क्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ विधि-व्यवस्था एवं चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा व 17 जुलाई को मुख्य सचिव, की अध्यक्षता में पूर्णिया में होने वाली बैठक के आलोक में अबतक निर्गत बॉडी वारंट का क्रियान्वयन, सीसीए के प्रस्ताव तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है