25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा

मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा

किशनगंज. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-उप विकास आयुकत, किशनगंज की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गयी. बैठक के क्रम में सात जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन उपरांत नाम जोड़ने, हटाने, सुधार करने, 90 निर्वाचकों, पीब्ल्यूडी निर्वाचकों, 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचकों से संबंधित संख्यात्मक व चारों अर्हता तिथि की जानकारी दी गयी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा 18-19 आयु वर्ग, छूटे हुए निर्वाचकों का नाम जोड़ने एवं मृत मतदाताओं का नाम हटाने हेतु सभी दलों के प्रतिनिधियों से अपने स्तर से प्रचार-प्रसार एवं सहयोग करने की अपील की गयी. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए स्वच्छ मतदाता सूची के निर्माण के निमित सभी बीएलओ से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य को ससमय करने में सहयोग प्रदान करेंगे. बीएलए वन व बीएलए टू की नियुक्ति हेतु अनुरोध किया. नियुक्ति की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, किशनगंज को अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. बैठक के क्रम में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को निर्वाचन अयोग द्वारा प्राप्त निर्देश 1200 मतदाता के आधार पर मतदान केन्द्र के युक्तिकरण करने संबंधी जानकारी दी गयी. बताया गया कि परिवार के सभी मतदाताओं को एक ही मतदान केन्द्र पर रखने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर गाइडलाईन से अवगत होने हेतु विभागीय इन्स्टाग्राम, ट्युटर, जिला के बेवसाइट, वाट्सअप ग्रुप से जुड़े रहने का भी अनुरोध किया. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, निदेशक, लेखा प्रशासन व निदेशक, एनईपी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel