23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मस्तान चौक पर राजद विधायक ने कराया चक्का जाम

मस्तान चौक पर राजद विधायक ने कराया चक्का जाम

कोचाधामन. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन की ओर से बुधवार को क्षेत्र में चक्का जाम किया. इसका असर पूरे प्रखंड क्षेत्र में रहा. प्रखंड के मस्तान चौक, कन्हैयाबाड़ी, जनता हाट, धनपुरा, मस्तान चौक, बिशनपुर, मौधो, अलता हाट, चोपड़ाबखारी, सोन्था सहित कई जगहों पर चक्का जाम किया गया. साथ ही क्षेत्र के हाट बाजारों में भी दुकानें बंद रही. इस दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने आग जनी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मस्तान चौक पर चक्का जाम में शामिल विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि सरकार की नीति के खिलाफ आज गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस पर रोक लगनी चाहिए. जब तक सरकार इस पर रोक नहीं लगाती है या इसे सरल नहीं करती है तब तक लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध जारी रहेगा. उधर बिशनपुर में चक्का जाम का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मुखिया पिंटू कुमार चौधरी ने किया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बरबट्टा में चक्का जाम का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की यह तानशाही नहीं चलेगी. जबकि चोपड़ा बखारी में चक्का जाम का नेतृत्व पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किया. इस दौरान पुलिस ने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को हिरासत में लिया. बाद में उसे पीआर बॉन्ड पर कोचाधामन थाने से छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel