22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: बिहार में सड़क हादसा, किशनगंज में स्कॉर्पियो की डंपर से भिड़ंत, पांच की मौत

Road Accident: नेशनल हाईवे 327ई पर स्कोर्पियो और डम्पर में जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना है और कई लोग जख्मी हुए है.

Road Accident: किशनगंज. बिहार के किशनगंज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जिले के पौआखाली के पेटभरी के समीप नेशनल हाईवे 327ई पर स्कोर्पियो और डम्पर में जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 10 लोग घायल हो गए हैं. इसमें 7 बच्चे और 3 बड़े लोग शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है.

छटपटाते नजर आये बच्चे और महिलाएं

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. मृतक और घायलों में बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हैं. दर्दनाक हादसे के बाद सड़क खून पट गई और लाशें इधर-उधर बिखर गई. हादसे में घायल बच्चे छटपटाते हुए नजर आए.देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा गई और लोगों ने घायल बच्चों को संभाला. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

जांच में जुटी पुलिस

शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले लोग जोकीहाट थाना के थपकोल के रहने वाले थे. स्कॉर्पियो सवार लोग अररिया से पश्चिम बंगाल जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो की टक्कर डंपर से हो गई. हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.विस्तृत खबर थोड़ी देर में…

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel