पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड की छत्तरगाछ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक के ग्रामीणों को पक्की सड़क मांग आखिरकार पूरी हो गई. प्रभात खबर के 14 अप्रैल के अंक में छपी खबर छत्तरगाछ में ग्रामीणों को पक्की सड़क का इंतजार के छपने के बाद सड़क निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू किया गया. सड़क बनाने की मांग स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से कर रहे थे. लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा था. ग्रामवासी सड़क बनने की उम्मीद ही छोड़ दिये थे, लेकिन प्रभात खबर में सामाचार छपने के बाद पंचायत की योजना से कार्य शुरू किया गया. जिससे लोग अब खुश है. उल्लेखनीय है कि छत्तरगाछ पंचायत के वार्ड संख्या एक के ग्रामीणों को गली में पक्की सड़क नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में कीचड़मय सड़क से आवागमन करना पड़ता था. कुछ दिन पूर्व हुए बारिश से सड़क पर जलमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. सड़क पर कीचड़ एवं जलजमाव होने से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही थी. बच्चों का जूता और ड्रेस प्रतिदिन गंदा हो जाता था. स्थानीय ग्रामीण डॉ मन्नान, जफीर अंसारी, उमर अंसारी, यूसुफ खान, मास्टर वहाब, डॉ हसीब ने जनहित से जुड़े समस्या को प्रभात खबर दैनिक सामाचार पत्र के माध्यम से मांग की थी. छत्तरगाछ पंचायत के मुखिया अबुल कासिम ने बताया कि लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए कीचड़मय सड़क पर बेडमिसाली बिछाया गया है. जल्द ही उक्त सड़क एवं नाले का पक्का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है