-बंगाल सीमा पर 100 मीटर सड़क गढ़हो में हुई तब्दील , ठाकुरगंज अररिया से शुरू होने वाले एनएच 327 ई के सुहाने सफ़र पर उस वक्त ब्रेक लग जाती है जब वाहन चमचमाती सड़क से अचानक बिहार की सीमा खत्म होने पर बंगाल की सीमा पर प्रवेश करती है. बंगाल की सीमा शुरू होते ही बड़े-बड़े गड्ढे वाहनों का जिस प्रकार स्वागत करते है वह एनएच की दुर्दशा बताने को काफी है. बिहार बंगाल की सीमा पर जिस प्रकार लगभग 100 मीटर सड़क बिना मरम्मत छोड़ दी गई इस होकर गुजरने वाले वाहन चालक यह कहने को बाध्य हो जाते है कि क्या यह हिस्सा नो मेंस लेंड में आता है, जहां बंगाल पुलिस वाहनों के जांच के लिए खड़ी तो मिलती है लेकिन सड़क की मरम्मत कोई नहीं करता. बंगाल बॉर्डर से पानीटंकी तक हुई मरम्मत हाल के दिनों में बिहार बंगाल सीमा से पानीटंकी तक के सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी थी. पहले से ही सिंगल रोड इस सड़क पर बड़े वाहन हो या छोटे वाहन खराब सड़क के कारण रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे थे लेकिन पिछले दिनों जब सड़क मरम्मत शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली थी, काफी व्यस्त है यह सड़क बताते चले एनएच 327ई के चौड़ीकरण के बाद आज के दिन यह सड़क काफी व्यस्त सड़कों में शुमार हो गया है. पूर्वोतर से दिल्ली या पश्चिम भारत या उतर भारत जाने वाले वाहन का परिवहन इसी सड़क के माध्यम से होता है. सड़क का अच्छा होना और दूरी कम होने के कारण इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है