25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में अपने जिले के रोहन हुए पुरस्कृत

भारत की राजधानी दिल्ली स्थित ट्रिबोली गार्डन्स, छत्तरपुर एनक्लेव में आयोजित 21वीं दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता–2025 सफलता पूर्वक संपन्न हुई.

किशनगंज.भारत की राजधानी दिल्ली स्थित ट्रिबोली गार्डन्स, छत्तरपुर एनक्लेव में आयोजित 21वीं दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता–2025 सफलता पूर्वक संपन्न हुई. 1.21 करोड़ रुपये की इनामी राशि वाली इस भव्य प्रतियोगिता में देश-विदेश के कुल 2554 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 24 ग्रैंडमास्टर भी शामिल थे. यह आयोजन एशिया की सबसे बड़ी क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिताओं में एक माना गया. प्रतियोगिता को तीन केटेगरी ए, बी व सी में आयोजित किया गया था. कैटेगरी सी में अपने जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी रोहन कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया. इस श्रेणी में कुल 1253 प्रतिभागियों के बीच उन्होंने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 7 खिलाड़ियों को पराजित किया और एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त किया. इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 7.5 अंक मिले, जिससे उन्होंने प्रतियोगिता में 45वां स्थान हासिल किया और 10,000/- की नगद पुरस्कार राशि के साथ सम्मानित किये गये. इस उपलब्धि की जानकारी जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के प्रमुख श्री कमल कर्मकार ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी प्रमुख राज्यों पंजाब, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, झारखंड आदि से खिलाड़ी शामिल हुए थे. रोहन कुमार की इस गौरवपूर्ण सफलता पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन,उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ केके कश्यप, दिनेश पारीक, रफी अहमद, मोहम्मद तारिक अनवर, अविनाश अग्रवाल, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, विशाल जैन, मनीष दफ्तरी, पंकज भार्गव, अतुल रौशन, तहफीमूर रहमान, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल, सन्नी मजूमदार कार्यकारणी सदस्य डॉ (प्रोफेसर) लिपि मोदी, सुनीता अग्रवाल, रचना कुमारी, कविता दास, मोनिका साहा समेत जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel