किशनगंज. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह को मनोनीत किया गया है. भागलपुर में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह ने किशनगंज निवासी संजय सिंह को मनोनयन पत्र प्रदान किया. संजय सिंह के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वे ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. वहीं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता सुशांत गोप ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संजय सिंह को बधाई देते हुए क्षेत्रीय समाज सहित सनातन धर्म की अगुवाई और रक्षा हेतु तलवार और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है