22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मनिर्भर महिलाएं साझा कर रहीं अनुभव, विकास के लिए दे रहीं सुझाव

आत्मनिर्भर महिलाएं साझा कर रहीं अनुभव, विकास के लिए दे रहीं सुझाव

किशनगंज. महिला संवाद कार्यक्रम में कोचाधामन पंचायत की शांति कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे पशु सखी के रूप में काम करती हैं. बकरा-बकरियों को कृमिनाशक दवा पिला कर, टीकाकरण, बंध्याकरण कर, महीने में 15 हजार रुपये से अधिक की आमदनी हो जाती है. उन्होंने बताया कि अपनी पंचायत में लगभग तीन सौ बकरीपालक परिवारों को सेवा दे रही हैं. पूर्व में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. घर-गृहस्थी तक जीवन सीमित था. स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर पशु सखी के रूप में काम मिला है, अपनी पहचान मिली है. इसी पंचायत की प्रतिमा देवी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे हीना जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर खेतीबाड़ी करती हैं. अन्न और सब्जी दोनों की खेती करती है. उन्हें इससे अच्छी आमदनी हो जाती है. समूह से एक रुपय अल्प ब्याज दर पर आसानी से ऋण मिल जाता है. स्वयं सहायता समूह के कारण हम महिलाओं को अब महाजनों के चंगुल से बाहर आने का मौका मिला है. महिला संवाद कार्यक्रम में किशनगंज सदर प्रखंड के गाछपाड़ा पंचायत की नीलम ने आवास योजना की राशि वृद्धि करने से संबंधित अपनी आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि घर बनाने की सामग्री की कीमत में वृद्धि से, इसे बनाने की लागत बढ़ी है. सरकार को योजना की राशि बढ़ानी चाहिए. इन्होंने रसोई एलपीजी गैस की कीमत कम करने की भी मांग की. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं बेबाकी से अपनी बात रख रही हैं. बेझिझक अपने क्षेत्र–विशेष की आकांक्षाएं, समस्या व्यक्त कर रही हैं. सरकार से स्थानीय विकास कार्यों और नीतिगत बदलाव को लेकर अपने सुझाव, विचार व्यक्त कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम उन्हें सहज मंच प्रदान कर रहा है. सरकार की योजना का लाभ लेकर प्रगति करने वाली महिलाएं अपना अनुभव भी सुना रही हैं. ठाकुरगंज प्रखंड के कुकुरबाघी पंचायत की किरण देवी ने अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए बताया कि गांव–टोलों की सड़कों की मरम्मती का काम नियमित रूप से होना चाहिए. जिससे आने जाने में सहूलियत होगी. इसी पंचायत की सीता देवी ने स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य की आकांक्षा व्यक्त की. आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिल रही सुविधाओं को बढ़ाने का सुझाव दिया. महिला संवाद कार्यक्रम में आत्मविश्वास से भरी महिलाएं मुक्त स्वर में अपने सुझाव, विचार, आकांक्षा सबके बीच साझा कर रही हैं. उनकी भागेदारी, कार्यक्रम को उद्देश्यपूर्ण बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel