22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु अर्जुन देवजी के शहीद दिवस पर विभिन्न चौक चौराहों में सेवा शिविर आयोजित

शहीद दिवस पर विभिन्न चौक चौराहों में सेवा शिविर

प्रतिनिधि, किशनगंज सिख धर्म के पांचवे गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सेवा शिविर का आयोजन. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी किशनगंज के सचिव सरदार अजीत सिंह उर्फ सूरज सिंह के नेतृत्व में सेवा शिविर लगाया गया जिसमें शरबत और ठंडा जल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है. उनकी शहादत हमेशा जीवंत रहेगी. मालूम हो कि शहर के नीमचंद रोड, गांधी चौक पर राहगीरों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ठंडा-मीठा जल पिलाया. संगत ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी को मुगल शासकों ने अमानवीय यातनाएं दी और गर्म तवी पर बैठाकर शहीद किया. उनका यह बलिदान धर्म और मानवता की रक्षा के लिए था. उन्हीं की स्मृति में शरबत और ठंडा जल लगाने की सेवा की गई है, ताकि लोगों को सेवा, सहनशीलता और बलिदान की प्रेरणा मिल सके. सिक्ख युवा खालसा ऐड के जिलाध्यक्ष सरदार निसान सिंह के नेतृत्व में गांधी चौक पर शिविर लगाया गया. इस अवसर पर सचिव सरदार अजीत सिंह उर्फ सूरज सिंह, सिक्ख युवा खालसा ऐड के जिलाध्यक्ष सरदार निसान सिंह, सरदार सूरज सिंह, सरदारअजीत सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार अमरदीप सिंह, सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार हरनाम सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel