किशनगंज. किशनगंज शहर के धरमगंज वार्ड नंबर 11 के सड़कों पर नाली का पानी जमा रहता है, जिससे मुहल्लेवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर मुहल्लेवासियों ने कहा कि तीन माह पूर्व ही सड़क का निर्माण किया गया था. फिर भी नाली का पानी यहां पर जमा रहता है. जिससे हम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ते से होकर स्कूल जाते है, जिसमें उन्हें काफी तकलीफ होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है