24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहनवाज हैदर बने कोचाधामन प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि

शाहनवाज हैदर बने कोचाधामन प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि

कोचाधामन. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आम जनों तक पहुंचे तथा लोगों की समस्याओं को सुन सके. इसके लिये सांसद डॉ जावेद आजाद ने कोचाधामन प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य विभाग के कार्यों की देख रेख लिए प्रतिनिधि मनोनीत किया है. सभी को मनोनयन पत्र भी गुरुवार को सौंप दिया है. बिशनपुर पंचायत की शाहनवाज हैदर को कोचाधामन प्रखंड का सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. प्रखंड कार्यालय प्रतिनिधि भी बनाया है. नूर वारिस को प्रखंड पंचायती राज, इकबाल अहमद को अंचल कार्यालय, नासिर आलम को राजस्व कार्यालय, अफाक आलम को आपूर्ति कार्यालय, रमीज राजा उर्फ सोनू को मनरेगा कार्यालय, विपुल राज को प्रखंड शिक्षा कार्यालय, मुदस्सिर आलम को प्रखंड कृषि कार्यालय, रहबर कोनेन को बाल विकास कार्यालय, नौशाद आलम को विद्युत विभाग, एजाज इकबाल को पीएचईडी, अकबर अली को प्रखंड श्रम संसाधन विभाग, हबीबुर्रहमान को प्रखंड पशु पालन, मुश्ताक अहमद प्रखंड सहकारिता विभाग, मसूद आलम को प्रखंड जीविका कार्यालय, तनवीर उस्मानी को प्रखंड कल्याण विभाग, शहंशाह अंसारी को बैंक, अतहर इकबाल शयाम परवेज गुफरान आलम फौजी, सुमन चौधरी, परवेज आलम व रागिब अनवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन का सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में ये लोग संबंधित विभाग के प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel