कोचाधामन. आम आदमी पार्टी के प्रदेश इकाई ने किशनगंज जिला के जिला कमेटी की घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव केशव प्रसाद एवं संगठन मंत्री गणेशदत्त पाठक ने सूची जारी कर दी हैं. मो शकील को पार्टी के जिला अध्यक्ष, अशहर आलम तथा मजहर आलम को जिला उपाध्यक्ष, सबील सिद्दीकी उर्फ बबलू को जिला महासचिव बनाया गया है. वहीं नौशाद आलम को संगठन मंत्री एवं गीतम कुमार को शर्मा को कोषाध्यक्ष, कुंवर सिंह को संयुक्त सचिव, मजहर आलम को किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाया है. विपिन कुमार यादव को अधिवक्ता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष , उस्मान गनी को श्रमिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष, मो इलियास को चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाया व पार्टी के विचार धारा को आमजन तक पहुंचने का संकल्प दिलाया. इसी क्रम में कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के घूरना हाट में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष मो शकील ने पार्टी के सिद्धांतों से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है