किशनगंज. ठाकुरगंज शहर और आसपास के क्षेत्र के लिए रविवार का दिन गर्व भरा रहा. कनकपुर पंचायत के तहत रहने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह के पोता शशांक कुमार सिंह ने नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) 2025 में 580वां रैंक हासिल किया. परिवार सहित पूरे ठाकुरगंज का नाम रोशन किया. शशांक की इस उपलब्धि ने क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा गयी है. लोग उनकी मेहनत और लगन की सराहना कर रहे हैं. नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों ने उनके घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर बधाई दी. शशांक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर शशांक के पिता व दादा बिजली प्रसाद सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है. शशांक ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. यह पूरे ठाकुरगंज के लिए गौरव की बात है. शशांक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा और शिक्षकों और कठिन परिश्रम को दिया. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य एक अच्छा डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि शशांक की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. नगर पंचायत के एक पार्षद ने कहा कि शशांक ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. क्षेत्र के युवाओं में इस उपलब्धि को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और लोग सोशल मीडिया पर भी शशांक को बधाई दे रहे हैं. शशांक की इस उपलब्धि ने ठाकुरगंज को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. उनकी यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी कड़ी मेहनत और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है