किशनगंज. एसपी सागर कुमार ने बहादुरगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार व अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार को निलंबित कर दिया है. एसपी ने गुरुवार की देर शाम यह निर्देश जारी किया है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल मामले में बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार व अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है. मामले में 28, 29 व 30 जून को सरकारी कर्मी व जनप्रतिनिधि के बीच ट्रैफिक फाइन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने बहादुरगंज थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष को बदल दिया था. इसी मामले को एसपी ने संज्ञान में लिया है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया था.जांच टीम में ट्रैफिक डीएसपी के अलावा ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अस्फी व इंस्पेक्टर नेसार अहमद शामिल थे. मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है