ठाकुरगंज
. किशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भगोड़े शिक्षको के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 10 शिक्षकों को अनुपस्थित रहने पर उनके प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है . सोमवार और मंगलवार को इन शिक्षको ने ई शिक्षा कोष पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई थी. ठाकुरगंज और पोठिया प्रखंड के इन पांच स्कूलों में 2 पोठिया के तो 8 ठाकुरगंज प्रखंड के शिक्षक हैं. शिक्षकों की मनमानी के मामले में संज्ञान लेते हुए ई शिक्षा कोष से हो रही शिक्षकों की हाजरी के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी इन दिनों एक्शन में हैं . इस मामले में उन्होंने आदेश निर्गत कर सोमवार को नव प्रावि छत्तननगुड़ी में पदस्थापित दोनों शिक्षको के हाजरी नहीं बनाने और उमवि हुलहुली में पोस्टेड छह शिक्षकों में से एक के द्वारा हाजरी नहीं बनाने के मामले में नोटिस जारी किया है. वही मंगलवार को नव प्रावि निचानबस्ती चमकिया भिठा के दो में से एक शिक्षक तो मवि पौआखाली में पोस्टेड 22 शिक्षकों में से 4 के हाजरी नहीं बनाने और पोठिया प्रखंड के प्रावि खेखी बस्ती में पोस्टेड 2 में दोनों के ही हाजरी नहीं बनाने को लेकर कारण पूछा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है