30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला शतरंज प्रतियोगिता में श्रेया बनीं जिला चैंपियन, धान्वी द्वितीय

खेल भवन- सह- व्यायाम शाला में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आयोजित की जा रही अपनी 24 वीं जिला- स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के महिला विभाग का परिणाम घोषित हो गया.

किशनगंज.विगत सोमवार से स्थानीय खेल भवन- सह- व्यायाम शाला में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आयोजित की जा रही अपनी 24 वीं जिला- स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के महिला विभाग का परिणाम घोषित हो गया. इसमें स्थानीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस की छात्रा सुश्री श्रेया संकल्प अविजीत रहकर चैंपियन बनीं. जबकि बाल खिलाड़ी धान्वी कर्मकार रनर-अप रही. इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने आगे बताया कि सानिया परवीन, दृष्टि दिया प्रामाणिक, प्रियांका शर्मा, जयश्री प्रभा, पलचीन जैन, कुमारी जिया, रिया साहा ,तराशा कुमारी, रिया गुप्ता, अनोखी सिंह, श्रुतिका दास, दिव्यांशा रंजन, मोनिका शर्मा, सिद्धि सेठिया, लिसा साह, पीहू रीवा अग्रवाल, मायरा रंजन, आराध्या शर्मा, वैष्णवी कर्ण, राजवी गुप्ता, धानी अग्रवाल, अपर्णा शर्मा, कुबेरी केशरी, कस्तूरी प्रभा ,अमैरा रहमान, मलका फात्मा ,साबा परवीन ,अनाया अग्रवाल, हेना निशा अंसारी, अन्वेषा बनर्जी, इशिका अग्रवाल एवं आस्था कुमारी साहा इन खिलाड़ियों के पीछे-पीछे रहीं. प्रतियोगिता को संपन्न करने में मोहम्मद कलीमुद्दीन,श्रीमती रिंकी झा, सुनील कुमार जैन, मोहम्मद तारिक अनवर, पदम जैन, किडजी एवं माउंट लिटेर ज़ी स्कूल, स्पीड किड्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, विजय मार्बल्स, हसन ब्रदर्स एवं बोर्जस डायग्नोस्टिक सेंटर अपनी महती भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel