किशनगंज.
सदर थाना की एएलटीएफ टीम ने रविवार की शाम शहर के विभिन्न स्थानों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया. टीम ने डुमरिया भट्टा में एक घर से 30 लीटर शराब बरामद की. वहां से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक महिला मंगली देवी सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस दौरान टीम को डुमरिया भट्टा में एक घर में शराब रख कर बेचे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर एएलटीएफ प्रभारी कुंदन कुमार, अवर निरीक्षक शहनवाज खान पुलिस टीम के साथ डुमरिया भट्टा स्थित आरोपित के घर पहुंचे. जहां से पुलिस ने एक गैलन में रखा 30 लीटर शराब आरोपित मंगली देवी के घर से बरामद किया. वहां शराब पी रहे कुछ लोग पुलिस टीम को देख कर भागने लगे, जिन्हे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. आरोपित महिला मंगली देवी भी मौके से फरार हो गई. पुलिस पकड़े गए लोगों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गयी. मेडिकल जांच में इनके शराब पीने की पुष्टि होते ही सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है