कोचाधामन.
थाना क्षेत्र के एक गांव में एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने में आया है. पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़िता की मां ने कोचाधामन थाने में दिए आवेदन में कहा है कि गांव के ही अरमान आलम (14) ने उनकी छह वर्षीय बच्ची के साथ मक्का की खेत में दुष्कर्म किया. घटना के बाद बच्ची को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित अरमान आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है