किशनगंज. उत्पाद विभाग लगातार जांच अभियान चला रही है. शनिवार को उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार दास और गलगलिया थाना प्रभारी राकेश कुमार ने अपने टीम के साथ शनिवार को गलगलिया चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान बंगाल से आ रहे हैं एक टेंपो को 252 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान मोहम्मद अफजल मुजफ्फरपुर के निवासी के रुप में हुयी है. उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तस्कर का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है