रामगढ़ चौक.
थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो गांव से गुरुवार को पुलिस ने एक युवक को चार बोतल शराब व एक बोतल बियर के साथ गिरफ्तार किया है. बिल्लो गांव निवासी सह बिल्लो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व मुखिया भुनेश्वर यादव के पुत्र प्रवीण कुमार की इलेक्ट्रिक दुकान पर रामगढ़ चौक थाना के एसआई एकता कुमारी ने छापेमारी कर ऑफिसर चॉइस के पांच बोतल, रॉयल स्टैग के एक बोतल एवं एक बीयर दुकान से बरामद की, साथ में प्रवीण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि शराब तस्करी करने के मामले में प्रवीण कुमार गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है