25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने सदर थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की

एसपी ने सदर थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की

किशनगंज. सदर थाना का एसपी सागर कुमार ने निरीक्षण किया. सोमवार को सदर थाना के निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ-साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया.एसपी अचानक से सदर थाना पहुंचे. थाना परिसर पहुंचकर सबसे पहले सदर थाना पहुंचे. एसपी ने विशेष रूप से कांडों का निरीक्षण किया. एसपी श्री कुमार ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया. एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की. एसपी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया. गम्भीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोड़ देने का निर्देश दिया. एसपी ने युवा पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं. ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडो को लंबित न रखें. ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके. इससे संबंधित कांड के आरोपी को सजा दिलवायी जा सके. निरीक्षण के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्ष कुंदन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अंकित सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अन्नू कुमारी, स्वाति पटेल आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel