किशनगंज. एसपी सागर कुमार ने बुधवार की देर रात्रि शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान वे थाना, चेकपोस्ट सहित कई जगहों पर खुद मोटरसाईकिल से पहुंचे और निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार एसपी ने निरीक्षण के दौरान ईवीएम, सुरक्षा गार्ड, महिला सिपाही कौशल्या कुमारी को मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाया, जिनके मनोबल में वृद्धि हेतु एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया. ईआरवी चार पर तैनात सिपाही दीपक कुमार को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में एक दिन का वेतन कटौती का आदेश दिया. साथ ही टाऊन थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रूपम कुमारी दो घंटे विलंब से अपने निर्धारित ओडी ड्यूटी पर उपस्थित हुई. इसलिए आधा दिन का वेतन कटौती का आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है