कोचाधामन. प्रखंड के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित काशीबाड़ी गांव में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण हेतु सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों ने भूमि संबंधित आवेदन,राशन कार्ड से जुड़े आवेदन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आवेदन, नल जल, बिजली त्रृटि, शौचालय योजना का लाभ समेत 20 योजनाओं का लाभ प्राप्ति को लेकर आवेदन किया. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अबू सलमान ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से पात्र लाभुक आसानी के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आम जन अपनी समस्या को निःसंकोच पंचायत में भी रख सकते हैं. पंचायत की ओर से इसका निराकरण हेतु पहल किया जाएगा. शिविर में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, विकास मित्र समेत पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है