दिघलबैंक.
एसएसबी 12वीं वाहिनी की सी कम्पनी ने बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों को लेकर एक विशेष अभ्यास कराया गया. अभ्यास स्वपन रजक उप कमान्डेंट की अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमुल्डंगी में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित सिमुल्डंगी गांव के कई ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. मौके पर एसएसबी की टीम ने बाढ़ जैसी आपदा के समय अपनाए जाने वाले एहतियाती उपायों की जानकारी दी, साथ ही राहत बचाव कार्य में प्रयोग होने वाले उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया. अभ्यास में सी कम्पनी के कमांडर इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर ए. मांगी सिंह, सब इंस्पेक्टर कैलाश दान, मुख्य आरक्षी बी. सर्यकांत, आरक्षी शमीम बाबु और आरक्षी दीपक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है