दिघलबैंक विजय दिवस के अवसर पर रविवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के द्वारा भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली एफ कंपनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर दिघलबैंक गांव, थाना परिसर, दिघलबैंक मार्केट और मध्य विद्यालय दिघलबैंक होते हुए कंपनी मुख्यालय पहुंचकर संपन्न हुई. . इस कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने किया. रैली में एसएसबी के जवानों के साथ- साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सहायक कमांडेंट श्री चकमा ने कहा कि ये रैली ना सिर्फ विजय दिवस की गौरवगाथा को याद करने का अवसर है, बल्कि इससे समाज में राष्ट्रप्रेम और फिटनेस के प्रति जागरूकता का भी संदेश जाता है. कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के नारों और उत्साह के साथ पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखा गया. कार्यक्रम का संचालन शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. एसएसबी की इस पहल की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की और इसे समाज हित में एक सराहनीय कदम बताया. यह रैली देशभक्ति, फिटनेस और जागरूकता का संदेश तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हुई एवं राष्ट्र को समर्पित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है