किशनगंज.
स्टेशन मास्टर एसोसिएशन द्वारा ई आई रोस्टर (12 घंटे की शिफ्ट) के विरोध में गुरुवार को स्टेशन परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया गया. स्टेशन पर स्टेशन मास्टर अपने ड्यूटी के दौरान विरोध बैच लगाकर अपनी आवाज उठा रहे थे. इसे लेकर किशनगंज स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सभी ऑफिस से बाहर के स्टेशन मास्टर भी भाग लेते हुए अपना विरोध का प्रदर्शन कर रहे थे. सभी ऑफ ड्यूटी स्टेशन मास्टरों से अपील की गई है कि वे इस विरोध के सहयोग करें. ताकि सरकार तक आवाज पहुंचे. एसोसिएशन के शाखा सचिव सह स्टेशन मास्टर सुनील मोहन झा ने कहा कि यह उनकी एकजुटता का प्रतीक है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास है की उनकी आवाज को सुना जाए. इस विरोध दिवस का उद्देश्य न केवल अपनी समस्याओं को उजागर करना है, बल्कि रेलवे के कार्य प्रणाली में पारदर्शिता और न्याय की मांग करना भी है. विरोध कर रहे कर्मियों ने कहा कि देश भर में स्टेशन मास्टरों की एकजुटता और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण दिन है. हम सभी को एक साथ आकर अपनी मांगों के लिए आवाज उठाने की आवश्यकता है. बैठक में स्टेशन मास्टर सह शाखा सचिव सुनील मोहन झा, स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ठाकुर ,पूजा कुमारी, पंकज कुमार, बलराम प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, पवन कुमार महतो, धर्मवीर कुमार, संजय कुमार आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है