25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी सेहत के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक का बंद करें उपयोग

अपनी सेहत के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक का बंद करें उपयोग

किशनगंज. शहर के खगडा स्थित सम्राट अशोक भवन में नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में शहर के होटल, फूड स्टॉल व रेस्टूरेंट संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नप क्षेत्र अंतर्गत सभी होटल व रेस्टूरेंट, फूड स्टॉल संचालक शामिल हुए. बैठक में होटल व रेस्टूरेंट से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने, गीला व सूखा कचरा प्रबंधन और ट्रेड लाईसेंस को लेकर बातचीत की गयी. बैठक में कहा गया कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से केंसर जैसी घातक बीमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है इसलिए सभी होटल, रेस्टूरेंट व फूड स्टॉल संचालक अपने यहां शहरवासियों की सेहत और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए रोक लगाने को कहा गया. साथ ही बैठक में कचरा प्रबंधन को लेकर कहा गया कि नप सूखा कचरा का उठाव करेगी लेकिन गीला कचरा का निष्पादन आपने द्वारा नियमों के तहत करें. वहीं सड़क पर गंदा यत्रतत्र नहीं फेंकने को कहा गया. एक सप्ताह के अंदर नप के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गयी. बैठक में नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि सबके सहयोग के बिना शहर को क्लीन व ग्रीन बनाना संभव नहीं है. शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने में नप का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से केंसर का खतरा लगातार बढ़ रहा है और पर्यावरण पर भी इसका असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि नप के निर्देशों का पालन करते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करे. वहीं होटल, फूड स्टॉल व रेस्टूरेंट से निकलने वाले सभी तरह के अवशिष्ट का सही और नियमानुसार प्रबंधन आवश्यक है. उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के बाद जो नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel