ठाकुरगंज ठाकुरगंज नगर पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एक अजीब घटना सामने आई, जहां मधुमक्खियों के हमले में छात्रा मीरा कुमारी घायल हो गई. घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही सामने आई उन्होंने बगल में ही अवस्थित हॉस्पिटल में इलाज करवाने के बदले दो साथी बच्ची के साथ पीड़ित छात्रा को घर भेज दिया. बच्ची के पिता राजेश महतो ने स्कूल के शिक्षकों से पूछा कि इसे इलाज के लिए भेजने की जगह घर क्यों भेजें तो इस पर सहायक शिक्षक मुकेश यादव ने कहा किस बच्ची घायल हुई तो घर भेजा गया. बताते चले ठाकुरगंज हॉस्पिटल घटनास्थल से 50 कदम की दूरी पर ही अवस्थित है. मामला सोशल मिडिया में उछलने के बाद मामले की जानकारी प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा को मिलने पर उन्होंने प्रधान शिक्षक मो हामिद संग पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलकर उसका समुचित इलाज करवाया. इस मामले में वार्ड पार्षद अमित सिन्हा ने कहा कि यह घटना स्कूल सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करती है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है