पोठिया. प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय अठियाबाड़ी दक्षिण टोला जाने के लिए अब तक सड़क नहीं बन सकी है. छात्र-छात्राएं पगडंडी के सहारे विद्यालय पहुंचते हैं. इससे बच्चों को स्कूल जाने-आने में काफी परेशानी होती है. कई बार अधिकारी को स्थिति से अवगत कराने के बाद भी हालत ज्यों की त्यों बनी है. जहां सरकार की कई योजनाएं बनी है बिहार में गांव से लेकर शहर तक सड़के बन रही है. इस नोनिहाल के लिये प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दी जा रही है. खासकर बरसात के समय में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को गिरने व खतरे का डर बना रहता है. इस स्थिति में कभी अप्रिय घटना भी हो सकती है. विद्यालय के शिक्षक विक्रम कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इस विद्यालय में उनकी प्रतिनियुक्ति हुई है. पूर्व में तपन साह प्रधान शिक्षक थे. उनके द्वारा कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया गया. रास्ते की समस्या के कराण बच्चे स्कूल आने से भी कतराते है. स्थानीय ग्रामीण मो इब्राहिम, मो अरशद, मो असरफ आलम, मो जागीर आलम,मेहमानु ने बताया कि यदि रास्ता नहीं था तो विद्यालय का निर्माण कही और करना चाहिए था.स्कूल होने के बाद भी प्रशासन की ओर से सड़क का निर्माण नहीं कराना अधिकारी की उदासीनता को प्रमाणित करने के लिये प्रर्याप्त है. इस वजह बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते है जिस कारण उनका भविष्य अंधकार की तरफ जा रहा है. छत्तरगाछ पंचायत के मुखिया अबुल कासिम ने बताया कि विद्यालय सरकारी भूमि पर अवस्थित है और विद्यालय के चारो तरफ किसानों के खाता की जमीन है. जिस कारण लोग रास्ते के लिए जमीन नहीं देना चाहते है. सड़क की समस्या को लेकर बीईओ और डीईओ को आवेदन देकर समस्या के निराकरण की मांग शीघ्र की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है