पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के एक सरकारी स्कूल से बेहद शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है. स्कूल के एक शिक्षक और शिष्या के कुछ अश्लील हरकतों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि इस तस्वीर की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. घटना को लेकर बुधवार की शाम ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोपित शिक्षक को करीब दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंजय अमन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. दरअसल, पूरा मामला पोठिया प्रखंड के सरोगोरा पंचायत अंतर्गत प्लस-टू उच्य विद्यालय बक्सा का है. जहां वर्ग 9-10 में पदस्थापित सहायक शिक्षक विजय कुमार का विद्यालय की एक छात्रा के साथ अश्लील फोटो वायरल हो रहा है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देकर आरोपित शिक्षक एवं रात्रि प्रहरी विशाल कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. शिक्षक ने शक के आधार पर बक्सा गांव के एक किशोर को शाम 6 बजे विद्यालय परिसर में बुलाया. जहां किशोर की बुरी तरह पिटाई कर दी. यही नहीं विद्यालय के स्मार्ट क्लास में लगे एलईडी टीवी को भी आरोपित शिक्षक के आदेश पर रात्रि प्रहरी ने तोड़ दिया और उक्त किशोर पर सरकारी संपत्ति नष्ट करने का आरोप लगाने लगा. तब ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे तब जाकर हकीकत सामने आ गयी. ईधर मारपीट मामले में पीड़ित किशोर के पिता के आवेदन पर थाना में कांड दर्ज किया गया है और विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय कुमार, रात्रि प्रहरी विशाल कुमार एवं सूरत लाल को नामजद आरोपित बनाया गया है. वहीं घटना को लेकर युवा समाजसेवी आदिल रब्बानी ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस अग्रोतर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है