ठाकुरगंज. सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी पत्र ने शिक्षकों की नींद उड़ा दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश में शिक्षकों को एचआरएमएस डेटा अपडेट करने और आवश्यक दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया गया है. डीईओ के आदेश के बाद शिक्षकों के बीच खलबली मच गई है.
बताते चले कि पांच जून को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक आदेश जारी कर विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों को एचआरएमएस डाटा अपडेट करने, प्रपत्र एक और दो हार्ड कॉपी में प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित कराते हुए बीईओ के यहां जमा करने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग के द्वारा निर्गत किए गए इस आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए परेशान शिक्षक इस आदेश का विरोध कर रहे है. बताया जा रहा है कि 31 मई को जिले के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से गर्मी का अवकाश घोषित कर दिया गया है. डीईओ के जारी आदेश के अनुसार विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों को एचआरएमएस डाटा अपडेट करने, प्रपत्र एक और दो हार्ड कॉपी में प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित कराते हुए बीईओ के यहां जमा करने का आदेश दिया है.क्या कहते हैं शिक्षक
डीईओ के इस आदेश के बाद शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही जो शिक्षक छुट्टी मनाने गए थे उन्हें भी वापस लौटने को विवश होना पड़ा है. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि बहुत सारे शिक्षक जो छुट्टी के अगले दिन ही अपने बच्चों के साथ निकल गए, अब उन्हें मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एचआर एमएस का कार्य छुट्टी के पहले भी किया गया होता तो सभी लोग अपना कार्य पूरा कर के जाते. वहीं डीईओ से बात सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है