किशनगंज. बंगाल के पांजीपाड़ा से अपहृत एक बच्चे को सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को किशनगंज से सकुशल बरामद किया है. लड़के को परिजन की मौजूदगी में पांजीपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया. बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र निवासी बरामद नाबालिग लड़के ने पुलिस को बताया कि वह पांजीपाड़ा स्थित मदरसा में पढ़ाई करता है. प्रतिदिन की तरह शनिवार को धरमपुर से ऑटो से पांजीपाड़ा पहुंचा. पांजीपाड़ा बस स्टैंड के समीप काला रंगा की स्कार्पियो वाहन उसके समीप आकर रूकी. वाहन में चार लोग सवार थे. अचानक दो लोग स्कार्पियो से उतरे और मुंह दबाकर उसे वाहन में लाद कर चल दिया. खगड़ा अग्निशमन कार्यालय के गेट पर जवान को डयूटी करता देख किशोर ने शोर मचाना शुरू कर दिया. कालू चौक पर लोगों की भीड़ देख बदमाश भयभीत हो गया. बदमाशों ने चलती वाहन से किशोर को को सड़क पर उतार दिया और मौके से फरार हो गया. अग्निशमन कर्मियों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़के को सदर थाना लाया गया.सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने नाबालिग लड़के से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने पांजीपाड़ा पुलिस के साथ साथ बालक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. घटनास्थल के पांजीपाड़ा होने के कारण थानाध्यक्ष ने पुलिस वाहन से बरामद नाबालिग लड़के को पांजीपाड़ा पुलिस के पास भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है