कोचाधामन पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आज आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारी पूरी कर ली की गई है. तेजस्वी यादव के आगम को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सोमवार को जिले के कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबाड़ी पंचायत स्थित किसान कॉलेज में राजद परिवार सहित पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के कार्यकर्ताओं की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में जदयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम आलम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आधिकारिक तौर पर राजद का दामन थामेंगे. प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज प्रखंड के किसान कालेज सुंदर बाड़ी पहुंचेंगे. यहां वह एक सभा को संबोधित कर जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को राजद की सदस्यता दिलाएंगे. रविवार को कोचाधामन के राजद विधायक हाजी इजहार असफी, ठाकुरगंज विधायक सउद असरार,विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक कमरुल हुदा समेत राजद के कई नेताओं ने किसान कालेज सुंदरबाड़ी पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि सोमवार को दो बजे तक प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव किसान कालेज सुंदर बाड़ी पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है