पहाड़कट्टा
. भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना में सोमवार को फरार एक नामजद आरोपित राजेबुल हक को पोठिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला थाना क्षेत्र की गोरुखाल पंचायत अंतर्गत जागीरगच्छ गांव का है. जहां बीते 15 मार्च को खतियानी जमीन पर दखल-कब्जा को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. अनवारा बेगम पिता मो हिसाबुद्दीन के आवेदन में थाना कांड संख्या 73/25 दर्ज कराया गया था. इस कांड में कुछ 12 लोग मो मुस्लिम, कमरुल, जाहेदा खातून, इनामुल, राजेबुल, यासीन, मो गनी, अख्तर, नर्गीश, संजीदा खातून, अजमीरा, नजीमा, सबेला को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार घटना के दिन वादनी अनवरा बेगम के भाई अपने जमीन पर पूर्व से बना हुआ घर की मरम्मती कर रहे थे. इसी दौरान मो मुस्लिम इत्यादि लाठी-डंडे से लैस होकर उनके खतियानी जमीन पर अपना दावा पेश करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया था. जिसके बाद दोनों पक्ष क्रोध में आकर आपस में भीड़ गए. मारपीट के दौरान आरोपित कमरुल एवं एनामुल ने लोहे के रड से फारूक पर जान मारने की नियत से वार कर दिया था. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हिसाबउद्दीन, पोईना खातुन, रुखसार बेगम, फरीदा खातून को गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया था. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. सोमवार को गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पीएसआई प्रदीप कुमार, पीएसआई महेश कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है