पहाड़कट्टा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के सारादिग्घी गांव स्थित खेत में बीते गुरुवार की सुबह बरामद अज्ञात शव की पहचान परिजनों ने शुक्रवार को कर ली है. मृतक नारायण दास (70 वर्ष) पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर शहर स्थित आश्रमपाड़ा का रहने वाला था. मृतक के पुत्र ने पुलिस को एक आवेदन देकर कहा है कि उनके पिता नारायण दास की मानसिक संतुलन खराब थी, जो 24 जून से अपने घर आश्रमपाड़ा से लापता था. परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी. इधर, शुक्रवार को समाचारों पत्रों में खबर छपने के बाद मृतक के स्वजन सदर अस्पताल पहुँचे और शव की पहचान की. बता दें कि गुरुवार की सुबह पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के सारादिग्घी गांव के समीप खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गयी थी. सूचना पर पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार दलबल के साथ पहुंचे थे और पंचनामा लिखकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है